जिला पंचायत में नेता प्रतिपक्ष चुने गए सतेंद्र बालियान

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में भारी उठापटक के बावजूद हार का मुंह देखने वाले विपक्ष के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सतेंद्र बालियान को जिला पंचायत में नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया है। विपक्ष के सभी 13 जिला पंचायत सदस्यों ने उन्हें अपना पूरा समर्थन देने के साथ ही जिला पंचायत में नेता प्रतिपक्ष के रूप में चयनित किया है।
बुधवार को जिला पंचायत में नेता प्रतिपक्ष के रूप जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे सतेंद्र बालियान को विपक्षी जिला पंचायत सदस्यों द्वारा चुन लिया गया है। नेता प्रतिपक्ष के चुनाव के दौरान मौजूद रहे जिला पंचायत सदस्य अंकित बालियान, आरिफा, तहसीन बानो, सइदुज्जमा और मोहम्मद यूनुस समेत सभी 13 जिला पंचायत सदस्यों ने उन्हे अपना पूरा समर्थन देने की बात कहते हुए नेता प्रतिपक्ष के रूप में सतेंद्र बालियान में अपना विश्वास जताया और उन्हे जिला पंचायत में विपक्ष की बात रखने का अधिकार दिया है।