संजय राउत को नहीं मिलेगा जेल से छुटकारा- 22 अगस्त फिर रिमांड पर

संजय राउत को नहीं मिलेगा जेल से छुटकारा- 22 अगस्त फिर रिमांड पर

मुंबई। मनी लाड्रिंग मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के चंगुल में फंसे शिवसेना सांसद संजय राउत की मुश्किलें कम होने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। पीएमएलए कोर्ट में पेश किए गए संजय राऊत को अदालत द्वारा 22 अगस्त तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया गया है।

सोमवार को पात्रा चाल घोटाले में गिरफ्तार किए गए शिवसेना के नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया है। ईडी की ओर से जब सांसद से पूछताछ के जरूरत बताते हुए उनके रिमांड की मांग की गई तो अदालत की ओर से आगामी 22 अगस्त तक के लिए संजय राउत को रिमांड पर भेज दिया है।

माना जा रहा है आज संजय राऊत अपनी जमानत के लिए अर्जी नहीं देंगे। कोर्ट के फैसले के बाद अब संजय राउत को आर्थर रोड जेल ले जाया गया है।

इससे पहले 4 अगस्त को प्रीवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट अदालत में इस मामले को लेकर सुनवाई हुई थी।

epmty
epmty
Top