संदेशखाली के खलनायक शाहजहां शेख को 10 दिन की हिरासत में भेजा

संदेशखाली के खलनायक शाहजहां शेख को 10 दिन की हिरासत में भेजा

कोलकाता। हाईकोर्ट की ओर से लगी लताड़ के बाद अपने त्रिनेत्र खोलकर संदेशखाली के खलनायक भगोड़े शाहजहां शेख की पुलिस को 10 दिन की पुलिस हिरासत दी गई है। पुलिस ने शाहजहां शेख की 14 दिन की रिमांड पर मांगी थी। तकरीबन 57 दिनों से फरार शाहजहां शेख को हाई कोर्ट की लताड़ लगने के बाद पुलिस द्वारा आज सवेरे ही गिरफ्तार किया गया था।

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर भीड़ के माध्यम से हमला कराने वाला शाहजहां शेख जो फरार हो गया था, उसकी पुलिस को कई दिनों से तलाश थी। बुधवार को हाई कोर्ट द्वारा संदेशखाली के खलनायक शाहजहां शेख की गिरफ्तारी का अधिकार सीबीआई एवं प्रवर्तन निदेशालय आदि को दिए जाने के बाद अपने त्रिनेत्र खोलने वाली पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा शाहजहां शेख को उत्तर 24 परगना जिले के मीनाखा में स्थित एक घर के भीतर से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार करने के बाद शाहजहां शेख को बशीरहाट अदालत ले जाया गया, जहां पुलिस द्वारा अदालत से शाहजहां शेख की 14 दिन की डिमांड मांगी गई थी। लेकिन अदालत ने 10 दिन के रिमांड की इजाजत दी है।

epmty
epmty
Top