आजमगढ़ सीट से समाजवादी पार्टी ने डिक्लेअर किया उम्मीदवार

आजमगढ़ सीट से समाजवादी पार्टी ने डिक्लेअर किया उम्मीदवार

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपनी पार्टी के प्रत्याशी के नाम का एलान कर सभी किंतु परंतु पर विराम लगा दिया है। अखिलेश यादव ने अपने परिवार के किसी सदस्य को आजमगढ लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बनाने के बजाय एक बड़ा कदम उठाते हुए सुशील आनंद को अपना उम्मीदवार डिक्लेअर किया है।

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से आजमगढ़ लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के नाम के ऐलान को लेकर लगाए जा रहे तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने परिवार के किसी सदस्य को उम्मीदवार बनाने के बजाय सुशील आनंद को समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी डिक्लेअर किया है जो की राजनीति में एकदम नया चेहरा माना जा रहा है।

पार्टी नेतृत्व की ओर से दलित उम्मीदवार उतारने का फैसला लेते हुए पूर्व राज्यसभा सदस्य तथा बामसेफ के संस्थापक सदस्य रहे स्वर्गीय बलिहारी बाबू के बेटे सुशील आनंद को समाजवादी पार्टी ने आजमगढ लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

समाजवादी पार्टी ने एक तरह से चौंकाने वाला फैसला लेते हुए आजमगढ़ लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में डिंपल यादव की जगह सुशील आनंद को अपना उम्मीदवार बनाया है।

epmty
epmty
Top