समाजवादी क्रांति साइकिल यात्रा की जनपद मुजफ्फरनगर में शुरुआत

समाजवादी क्रांति साइकिल यात्रा की जनपद मुजफ्फरनगर में शुरुआत

मुज़फ्फरनगर। समाजवादी क्रांति साइकिल यात्रा की शुरुआत आज मुजफ्फरनगर जनपद कार्यालय से हुई। साइकिल यात्रा का शुभारंम् जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने हरी झंडी दिखाकर किया।

जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि मिशन 2022 को लेकर जनपद के युवा साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं यह साइकिल यात्रा अगले 10 दिनों तक जनपद के गांव-गांव तक जाकर जनता को जागरूक करने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि साइकिल यात्रा के संयोजक राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी रोहन त्यागी, सह संयोजक जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,अल्पसंख्यक सभा जिला अध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हारुन व मुख्य 4 प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में साइकिल यात्रा चलेगी।

साइकिल यात्रा के संयोजक रोहन त्यागी ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनपद के गांव के लोगों को जागरूक करना, युवा शक्ति को एकत्रित करना, पिछड़ा और स्वर्ण को उनके अधिकारों एवं पिछले साढे 4 वर्षों में जिस प्रकार भाजपा सरकार ने जन विरोधी कार्य किए हैं उसको रोकने के लिए जन जागरण जरूरी है हम लोगों के घरों तक जायेंगे बूथ पर इकट्ठा होकर चौपाल करेंगे और पूर्व में समाजवादी पार्टी की सरकार ने जो कार्य किए उसको जनता तक पहुंचाने का जिम्मा इस साइकिल यात्रा के माध्यम से पूर्ण होगा ।

जिला कोषाध्यक्ष एवं साइकिल यात्रा के सह संयोजक सचिन अग्रवाल ने कहा कि हमें साइकिल यात्रा के माध्यम से बाजारों को जागरूक करना है जिस प्रकार भाजपा सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है महंगाई की मार से जनता बेहाल है रसोई गैस से लेकर पेट्रोल डीजल के दाम आसमान चढ़कर बोल रहे हैं इस घमंडी सरकार को बताने का वक्त है हम सब लोगों को इकट्ठा होकर जागरूक होना होगा साइकिल यात्रा के माध्यम से हमें यही काम करना है।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी मोहम्मद हारुन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ नूर हसन ने कहा कि इस सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय को अंतिम पंक्ति में खड़ा कर दिया है ना उनके लिए रोजगार की व्यवस्था है ना ही कोई सुरक्षा इस बार हमें इधर-उधर न लगकर केवल समाजवादी पार्टी के झंडे का बुलंद करना होगा जिससे आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी को बड़ी जीत हो इसीलिए साइकिल यात्रा की शुरुआत की गई है जो जनपद के गांव गांव तक जायेगी। साइकिल यात्रा का ईदगाह चौक पर पूर्व नगर अध्यक्ष अंसार आड़ती ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने साथ साइकिल रैली का स्वागत किया। हाजी मोहम्मद आरिफ ने गरबी स्कूल के सामने अपने प्रतिष्ठान पर सैकड़ों मुस्लिम कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल यात्रा का भव्य स्वागत किया। इसी क्रम मे हनुमान चौक पर वैश्य समाज के युवा कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा का भव्य स्वागत किया इसमें मुख्य रूप से मधुसूदन अग्रवाल व उनकी पूरी टीम शामिल रही।

आज की साइकिल यात्रा में मो हारून,रोहन त्यागी, सचिन अग्रवाल, नूर हसन सलमानी, युसूफ गौड़, राशिद मलिक, शिवम त्यागी, संदीप धनगर, शिव कुमार खटीक,ईशान अग्रवाल, अहमद अंसारी, आतिफ अंसारी, सोनू बाल्मीकि अकाश त्यागी, मयंक वर्मा, मून अंसारी, मोहसिन ओसामा राणा शिवम मित्तल प्रवेश कुमार आमिद अंकुर कुमार आदिल ठीक है लोग उपस्थित रहे।



epmty
epmty
Top