मौलाना सालिम को विधानसभा सीट पर मिला बसपा का सिंबल

मौलाना सालिम को विधानसभा सीट पर मिला बसपा का सिंबल

मुजफ्फरनगर। सियासत के मैदान में ककरौली के इस परिवार को थोड़ा ही समय हुआ है। लेकिन पहले ही चुनाव में गांव के प्रधान, जिला पंचायत के सदस्य का चुनाव जीतने के बाद अब इस परिवार के तीसरे सदस्य को बसपा ने विधानसभा का टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार दिया है।

मुजफ्फरनगर जनपद मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर मीरापुर विधानसभा के गांव ककरौली के रहने वाले शाहनवाज कुरैशी ने बिजनेस के साथ-साथ समाजसेवा में भी काम करना शुरू कर दिया। अपने इलाके के गरीब तबके के साथ खड़े रहने वाले शाहनवाज कुरैशी ने बीते पंचायत चुनाव में खुद को जिला पंचायत सदस्य तथा अपनी पत्नी को गांव ककरौली के प्रधान पद के लिए चुनाव मैदान में उतार लिया।


शाहनवाज की जनसेवा का ही असर था कि जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव में उन्होंने जहां 3300 से अधिक वोटों से जीत हासिल की, वही उनकी पत्नी ने भी 2,000 से अधिक वोटों से ककरौली गांव के प्रधान के रूप में निर्वाचित हो गई थी। अपने अपने जीवन के पहले दोनों चुनाव में शाहनवाज कुरैशी ने जीत कर सियासत के दरबार में दस्तक दे दी थी। शाहनवाज की समाज सेवा एवं सियासत में उनके भाई मौलाना सालिम अपनी राजनीतिक सूझबूझ के कारण महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे।

अब 2022 का इलेक्शन का यूपी में बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी ने शाहनवाज के भाई मौलाना सालिम को मीरापुर विधानसभा पर सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। मौलाना सालिम के बसपा से टिकट मिलने के बाद मीरापुर विधानसभा सीट पर चुनाव रोचक बन गया है।



epmty
epmty
Top