बोले वरुण-हत्या करके प्रदर्शनकारियों को नहीं कराया जा सकता चुप

बोले वरुण-हत्या करके प्रदर्शनकारियों को नहीं कराया जा सकता चुप

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने कहां है कि प्रदर्शनकारी किसानों को हत्या से चुप नहीं कराया जा सकता है। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की वारदात में मासूम किसानों का जो खून बहा है उसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए और पीड़ितों को न्याय मिलना ही चाहिए। इस मामले में किसानों को ऐसा संदेश नहीं जाना चाहिए कि हम लोग क्रूर हैं।

बृहस्पतिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने एक और वीडियो ट्वीट करते हुए लखीमपुर खीरी मामले में दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है। सांसद वरुण गांधी ने हाल ही के दिनों में सामने आए 3 अक्टूबर के एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि यह वीडियो बिल्कुल साफ है। लखीमपुर जैसी हत्या करके प्रदर्शनकारियों को चुप नहीं कराया जा सकता है। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की वारदात में मासूम किसानों का जो खून बहा है, उसके प्रति जवाबदेही तय होनी चाहिए और पीड़ित लोगों को न्याय मिलना ही चाहिए। उन्होंने कहा है कि किसानों के सामने ऐसा संदेश नहीं जाना चाहिए, जिससे उन्हें ऐसा लगे कि हम क्रूर हैं। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने पिछली 5 अक्टूबर को भी वीडियो शेयर कर ट्वीट किया था कि लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को भीतर तक झकझोर देगा। पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों इनके भीतर बैठे लोगों और इस प्रकरण में शामिल अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल कार्यवाही करें।



epmty
epmty
Top