बोले शिवसेना सांसद-भाकियू का समर्थन नहीं किसानों का चाहिए आशीर्वाद

बोले शिवसेना सांसद-भाकियू का समर्थन नहीं किसानों का चाहिए आशीर्वाद

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ मुलाकात करने के लिए पहुंचे शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है। प्रदेश में अगला सीएम भारतीय जनता पार्टी का नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमें भाकियू का समर्थन नहीं बल्कि समूचे किसानों का आशीर्वाद चाहिए। इस दौरान शिवसेना सांसद ने पार्टी मुखिया उद्धव ठाकरे से किसान नेता की फोन पर बात भी कराई।

बृहस्पतिवार को शिवसेना सांसद संजय राउत अपने लाव लश्कर के साथ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत से मिलने के लिए उनके सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पहुंचे। इस मौके पर शिवसेना सांसद ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किसानों के हितों के लिए राकेश टिकैत के संघर्ष को अपनी आंखों से देखा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देश के किसानों के लिए राकेश टिकैत से यही उम्मीद रखते हैं। उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत ने बताया है कि उद्धव ठाकरे से उनकी फोन पर बात हुई और महाराष्ट्र के सीएम ने उन्हें महाराष्ट्र आकर किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं को देखने का न्योता दिया है। संजय राउत ने कहा है कि किसानों के गढ़ मुजफ्फरनगर में वह सच्चे किसान नेताओं को आज नमन करने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेना राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलनरत रहे किसानों और भाकियू नेताओं का समर्थन करती रही है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में 50 से लेकर 100 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारकर उन्हें मजबूती के साथ चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है।



epmty
epmty
Top