बोले राकेश टिकैत-कंगना रनौत का बयान, शहीदों का पूरी तरह अपमान

बोले राकेश टिकैत-कंगना रनौत का बयान, शहीदों का पूरी तरह अपमान

गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि भीख से कभी भी आजादी नहीं मिलती है। आजादी केवल लड़ने के बाद ही हासिल होती है। वर्ष 1947 में देश को मिली आजादी को भीख बताकर शहीदों का अपमान किया गया है। वर्ष 1947 की आजादी को भीख बताने वाले लोगों को पहले इतिहास को पढ़कर देख लेना चाहिए।

शुक्रवार को गाजीपुर बॉर्डर पर आयोजित की गई किसानों की बैठक में 22 नवंबर को लखनऊ में होने वाली किसानों की महापंचायत की रणनीति तैयार की जा रही है। शाम के समय किसान 29 नवंबर को दिल्ली जाने की रणनीति पर चर्चा करते हुए इस बाबत अपनी कोई राय बनाएंगे। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की ओर से वर्ष 1947 में मिली आजादी को भीख बताने के बयान के संबंध में किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कंगना का बयान देश की आजादी में शहीदों की बाबत उनके दिल में कितना सम्मान है, इस बात को दर्शाता है। उनका बयान शहीदों के अपमान को दर्शाता है। देश की आजादी और शहीदों के संबंध में किसी भी तरह का बयान देने से पहले इतिहास को पढ़ लेना चाहिए। इसी के बाद किसी भी तरह की बात की जानी चाहिए। राकेश टिकैत ने बताया है कि आगामी 22 नवंबर को लखनऊ में महापंचायत का आयोजन किया जाना है। जिसकी तैयारियों में किसान लगे हुए हैं। इसी के साथ ही 26 नवंबर को किसान आंदोलन के 1 साल पूरे हो जाएंगे। इसके बाद भी कृषि कानूनों के खिलाफ चलाया जा रहा आंदोलन किस प्रकार से चलेगा, उसे लेकर बैठक करते हुए रणनीति तैयार की जा रही है।



epmty
epmty
Top