बोली प्रियंका-UP में शराब माफिया का कब्जा-प्रदेश में मौत का तांडव

लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि अलीगढ़ से लेकर प्रतापगढ़ तक शराब माफिया का राज है। जिसके चलते प्रदेश भर में मौत का तांडव हो रहा है। उन्होंने मीडिया से आग्रह किया है कि वह सच्चाई को उजागर करते हुए प्रशासन को खतरे के प्रति आगाह करें।
सोमवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में अवैध शराब पीने की वजह से हो रही मौतों पर गहरी चिंता जताते हुए कहां है कि प्रदेश में अलीगढ़ से लेकर प्रतापगढ़ तक शराब माफियाओं का राज है। जिसके चलते अवैध शराब की चपेट में आकर पूरे प्रदेश में मौत का तांडव मचा हुआ है। शराब पीने से लगातार हो रही मौतों को देखकर भी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार चुप है। उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया है कि वह मौतों की बाबत सच्चाई उजागर करें और प्रशासन को इस खतरे के प्रति आगाह करें।
उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सोई हुई है। उन्होंने सरकार से पूछा है कि क्या प्रदेश में व्याप्त जंगलराज को पालपोशकर बडा करने वाली उत्तर प्रदेश की सरकार के पास पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के परिजनों के बहते हुए आंसुओं का कोई जवाब है। गौरतलब है कि अलीगढ में पिछले दिनों सरकारी ठेके से खरीदी गई शराब के पीने से लगभग एक सैकडा लोगों की मौत हो गई थी।