बोले पूर्व CM- सिर्फ भौकूंगा ही नहीं बल्कि जरूरत पड़ने पर काटूंगा भी

बोले पूर्व CM- सिर्फ भौकूंगा ही नहीं बल्कि जरूरत पड़ने पर काटूंगा भी

देहरादून। विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में बड़े स्टार प्रचारकों के उतर जाने से अब माहौल पूरी तरह से गर्म हो उठा है। सर्दी के बावजूद नेताओं के बयानों को लेकर राजनीति में गर्माहट उत्पन्न होने लगी है। गृह मंत्री अमित शाह के ऊपर कड़ा प्रहार करते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि उत्तराखंड की सुरक्षा के लिए यदि मुझे भौंकना पड़े तो मैं भौंकूंगा, यदि बोलना पड़े तो बोलूंगा और एक बात और याद रखें यदि काटने की जरूरत पड़ती है तो मैं काट भी लूंगा।

उत्तराखंड में विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने आए गृहमंत्री अमित शाह को उनके बयानों को लेकर निशाने पर लेते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा है कि गृहमंत्री अमित शाह ने तो बहुत बड़ी बात कह दी है, धन्य हैं वह और भाजपा की संस्कृति। देश के गृहमंत्री ने अपनी प्रतिद्वंदी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता के लिए कह दिया कि ना घर का-ना घाट का। हरीश रावत ने कहा है कि अगर गृहमंत्री अपने राजनीतिक विरोधी को कुत्ता समझते हैं तो ये उनकी समझ है। जहां तक मेरी समझ का सवाल तो हमारे यहां धर्म में कुत्ते को भैरों बाबा का अंश माना गया है और भैरों बाबा देवताओं के चौकीदार हैं। ठीक इसी तरह कुत्ता भी घरों का चौकीदार। गृहमंत्री की निगाह में यदि मै वो हूं तो मैं उत्तराखंड का चौकीदार हूं।

हिजाब विवाद पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि हिजाब, खिज़ाब, तेज़ाब ये सब भाजपा को मुबारक हो। इससे उत्तराखंड की जनता को क्या मतलब? यह सब भाजपा की गंदी राजनीति है, उसमें इस तरह की चीजें गाड़ी जाती हैं। उत्तराखंड में इसका कोई खरीदार नहीं है। यहां जनता ने पिच बना रखा है उसी पिच पर जो खेलेगा, चुनावी मैच में वही सफल होगा।

epmty
epmty
Top