बोले CM- अभी तो रेड पड़ी है देखते जाइए आगे क्या-क्या होता है

बोले CM- अभी तो रेड पड़ी है देखते जाइए आगे क्या-क्या होता है

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी नेताओं के यहां केंद्रीय अन्वेषण जांच ब्यूरो द्वारा की जा रही छापामार कार्रवाई को लेकर चुटकी लेते हुए कहा है कि अभी तो केवल रेड पड़ी है। आगे देखते जाइए अभी क्या-क्या होता है।

दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बृहस्पतिवार को राज्य के पूर्व सीएम बीपी मंडल की जयंती पर उनकी मूर्ति पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल मीडिया कर्मियों ने जब मुख्यमंत्री से बातचीत कर आरजेडी नेताओं के यहां बड़े सीबीआई की छापामार कार्यवाही को लेकर उनके विचारों के संबंध में पूछा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हल्के से मुस्कुराते हुए पत्रकारों से चुटकी ली और बोले अभी तो केवल रेड पड़ी है देखते जाइए आगे क्या-क्या होता है।

उल्लेखनीय है रेलवे विभाग में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ आई आर दर्ज की है। आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए हुए विभाग में भर्ती घोटाला हुआ।

इस मामले में छानबीन के लिए सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने आरजेडी सांसद अशफाक करीम, अयाज अहमद, एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व एमएलसी सुबोध ने ठेकेदार एवं इंजीनियर सुनील सिंह समेत कई अन्य लोगों के बीच से भी ज्यादा ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की थी जो बृहस्पतिवार को भी जारी है।

epmty
epmty
Top