बोले सीएम-सब्जी राशन खरीदना सुना था बीजेपी खरीद रही है एमएलए

बोले सीएम-सब्जी राशन खरीदना सुना था बीजेपी खरीद रही है एमएलए

नई दिल्ली। सदन में पेश किए गए विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से सदन के बाहर हंगामा किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक दुमका हत्याकांड को लेकर हंगामा कर रहे हैं। उधर मुख्यमंत्री ने कहा है कि आमतौर पर सब्जी एवं राशन खरीदने की बात तो सुनी थी मगर भारतीय जनता पार्टी इस समय लगभग सभी विपक्षी राज्यों में विधायकों को खरीदने के लिए निकल पड़ी है। राज्य में विपक्ष ने तंत्र को पूरी तरह से खत्म कर दिया है अब केवल लोक बचा रह गया है।

सोमवार को झारखंड में 1 दिन के लिए बुलाए गए विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। सदन के भीतर सरकार की ओर से विश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया गया है। जिस पर चर्चा का काम सदन के भीतर चल रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने सभी विधायको को बस के माध्यम से छत्तीसगढ़ से रांची लेकर पहुंचे है।

उधर सदन के बाहर भाजपा के विधायक बवाल काट रहे हैं। सदन के भीतर मुख्यमंत्री ने कहा है कि भाजपा ने ज्यादातर राज्यों में गृहयुद्ध के हालात पैदा कर दिये है। विपक्ष ने झारखंड में तंत्र को खत्म कर दिया है और अब केवल लोक बचा रह गया है।

उन्होंने कहा है कि आमतौर पर लोगों को बाजार में कपड़ा सब्जी एवं राशन खरीदना तो सुना था मगर भारतीय जनता पार्टी विधायकों को खरीदने के लिए निकल पड़ी है।

epmty
epmty
Top