बोले भागवत कराड किसानों के लिये केंद्र ने कई योजनाएं शुरू कीं

बोले भागवत कराड किसानों के लिये केंद्र ने कई योजनाएं शुरू कीं

औरंगाबाद। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू कर देश में बड़े आर्थिक सुधार किए हैं।

जिले के वैजापुर तालुका के खंडाला गांव में ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित सार्वजनिक अभिनंदन समारोह के अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सात साल से विकास के पथ पर है।

उन्होंने कहा कि साल 2014 में देश का बजट 16.50 लाख करोड़ रुपये था, लेकिन अब 2022 में यह बढ़कर 39 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

विभिन्न विकास कार्यों को करने के लिए खंडाला ग्राम पंचायत की मांग का जवाब देते हुए, डॉ कराड ने आश्वासन दिया कि वह हमेशा वैजापुर तालुका के विकास के लिए प्रयास करेंगे।


epmty
epmty
Top