बाइक सीज करने पर बवाल- थाने पर किसानों का कब्जा- गुड़गुड़ा रहे हुक्का

बाइक सीज करने पर बवाल- थाने पर किसानों का कब्जा- गुड़गुड़ा रहे हुक्का

मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के भतीजे की पुलिस द्वारा बाइक सीज किए जाने से किसानों के भीतर उबाल आ गया और उन्होंने थाने पर कब्जा करते हुए भीतर अपने ट्रैक्टर खड़े कर दिए। फुल वॉल्यूम में डीजे बजाकर थाने में डेरा डालकर बैठे किसानों ने चौकड़ी लगाते हुए हुक्का गुडगुडाया।

महानगर के गंगानगर थाना पुलिस द्वारा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के भाई सुरेंद्र टिकैत के बेटे की बाइक चीज कर दिए जाने से किसानों में गुस्सा फूट पड़ा।

गुस्से में बेहाल हुए किसान अपने ट्रैक्टरों पर सवार होकर थाने पर पहुंच गए और सीधे थाने में ट्रैक्टर खड़े कर फुल वॉल्यूम में डीजे बजा दिया। किसान थाने के अंदर गद्दे डालकर धरना देते हुए बैठ गए। प्रदर्शन करने के लिए थाने पर पहुंचे किसानों ने अपना कब्जा जमाते हुए वहां पर हुक्का सुलगाया और उसे गुडगुडाने बैठ गए।

गंगानगर थाना इंस्पेक्टर देर रात तक थाने पर अपना कब्जा जमा कर बैठे किसानों को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन बात नहीं बनी और किसान लंबे धरने की योजना के तहत हुक्का लेकर थाने पर जम गए हैं।

यह मामला 20 जनवरी को पुलिस द्वारा आईआईएमटी चौराहा गंगानगर पर बाइक का चालान किए जाने को लेकर गरमाया है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के भाई सुरेंद्र टिकैत के बेटे की बाइक का पुलिस ने चालान करते हुए बाइक पर 27000 रुपए का जुर्माना लगाया था।

epmty
epmty
Top