ईडी दफ्तर के बाहर बवाल, उग्र हुए कांग्रेसियों ने टायरों में लगाई आग

ईडी दफ्तर के बाहर बवाल, उग्र हुए कांग्रेसियों ने टायरों में लगाई आग

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से चल रहे पूछताछ के सिलसिले के बीच दफ्तर के बाहर हंगामा काट रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं का प्रदर्शन भी तेज हो गया है। खबर मिल रही है कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने ईडी की कार्यवाही के विरोध में प्रदर्शन करते हुए टायरों में आग लगा दी है। बड़ी संख्या में नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए हैं। नेताओं की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई है।

बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दफ्तर में बुलाये गये कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अधिकारियों द्वारा पूछताछ का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी है। इसी बीच दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का प्रदर्शन भी तेज हो गया है। कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच झड़प होने की खबरें अब सामने आ रही है। मिल रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस कार्रवाई से नाराज कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर से कुछ दूर रखें टायरों में आग लगा दी है। घटना की खबर लगते ही दिल्ली पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ का सिलसिला पिछले 3 दिनों से लगातार चल रहा है। उसी दिन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भी हंगामा जारी है।

epmty
epmty
Top