संसद में हिंदू नव वर्ष की छुट्टी पर बवाल- भड़के सपा सांसद बोले

संसद में हिंदू नव वर्ष की छुट्टी पर बवाल- भड़के सपा सांसद बोले

नई दिल्ली। संसद में हिंदू नववर्ष के अवसर पर रखी गई छुट्टी को लेकर बवाल खडा हो गया है। समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क एवं एसटी हसन ने कहा है कि यह एक समुदाय को खुश करने के लिए की गई है।

बुधवार को समाजवादी पार्टी के संभल लोकसभा सीट के सांसद शफीकुर्रहमान वर्क ने हिंदू नव वर्ष के अवसर पर संसद में सरकारी अवकाश रखे जाने पर भड़कते हुए कहा है कि यह सब एक समुदाय को खुश करने के लिए किया गया है।


उधर अपने बयानों को लेकर समय बे समय चर्चाओं में बने रहने वाले सपा सांसद एसटी हसन ने भी संसद में चैत्र प्रतिपदा की छुट्टी रखे जाने का विरोध करते हुए कहा है कि यह एक समुदाय को खुश करने के लिए किया गया है। मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने भडकते हुए कहा है कि दोनों ही सदनों की कार्यवाही कुछ त्योहारों की वजह से रोक दी गई है। पहले से ही सदन ठीक से नहीं चल रहा था।

संसद के दोनों सदनों में छुट्टी का यह फैसला एक समुदाय को खुश करने के लिए लिया गया है। उल्लेखनीय है कि 21 मार्च को दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित की गई है। 22 मार्च को नवरात्र शुरू हो रहे हैं इसलिए प्रतिपदा की संसद में छुट्टी है। 23 मार्च को 11:00 बजे से दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू की जाएगी।

epmty
epmty
Top