अखिलेश की सभा में हुड़दंग- मुखिया के सामने ही तोड़ी बैरिकेडिंग,लाठीचार्ज

अखिलेश की सभा में हुड़दंग- मुखिया के सामने ही तोड़ी बैरिकेडिंग,लाठीचार्ज

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे पार्टी मुखिया के सामने ही कार्यकर्ता हुड़दंग मचाने पर उतर आए। बैरिकेडिंग को तोड़कर डी में जा घुसे सपा कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया, लेकिन मामला हाथ से बाहर निकलने पर पुलिस को लाठियों का सहारा लेना पड़ा। हुल्लड मचा रही भीड को पुलिस ने लाठियां भांजकर नियंत्रित किया।

दरअसल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने लाव लश्कर के साथ करछना विधानसभा सीट के सपा उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। काफी समय से सपा प्रमुख के आने का इंतजार कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को जब मंच पर अखिलेश यादव के पहुंचने का पता चला तो वह पार्टी मुखिया से नजदीकी दिखाने के लिए व्यवस्था के लिए बनाई गई बैरिकेडिंग को तोड़कर सुरक्षा के लिहाज से मंच और जनसभा के स्थान के बीच में छोड़कर रखी जाने वाली डी के भीतर घुस गए।

अचानक से हजारों लोगों के बैरिकेडिंग तोड़कर डी में घुस जाने से व्यवस्था पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई और जनसभा शुरू होने से पहले ही उसमें बुरी तरह से व्यवधान पड़ गया। जनसभा के आयोजकों की ओर से हुल्लड़ मचा रही भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया। लेकिन हुल्लड मचा रही भीड किसी की सुनने को तैयार नहीं हुई। जब मामला पूरी तरह से अनियंत्रित हो गया तो पुलिस ने लाठियां उठाई और हुल्लड़ मचा रहे लोगों के ऊपर भांजनी शुरू कर दी, जिसके चलते हुल्लड़ मचा रहे लोग मौके से नौ दो ग्यारह हो गए। काफी समय बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया लोगों को पार्टी उम्मीदवार को वोट देने का आह्वान करने में कामयाब हो सके।

epmty
epmty
Top