रैली में PM के करीब रहने की है चाहत तो दिखानी होगी RTPCR

रैली में PM के करीब रहने की है चाहत तो दिखानी होगी RTPCR

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 2 जनवरी को होने जा रही रैली में स्वास्थ्य सुरक्षा भी बेहद ही टाइट रहेगी। प्रधानमंत्री के करीब आने वाले हर व्यक्ति को 48 घंटे पहले की अपनी आरटीपीसीआर रिपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों को दिखानी होगी। जांच रिपोर्ट देखने के बाद ही किसी व्यक्ति को प्रधानमंत्री के करीब जाने का मौका दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 2 जनवरी को जनपद के गांव सलावा में खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास के मौके पर होने वाली रैली को लेकर प्रशासन की ओर से कड़ी व्यवस्था की जा रही है। आयोजन स्थल पर आने वाले लोगों की व्यवस्था में शामिल अफसर, अति विशिष्ट, विशिष्ट अतिथि, भाजपा नेता, मंत्री और प्रधानमंत्री के साथ संवाद करने वाले 25 खिलाड़ियों की कोविड-19 आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट देखी जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री से मिलने वाले लोगों के साथ सुरक्षा में तैनात कर्मियों को भी आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी। जिला प्रशासन की ओर से सीएमओ को आयोजन स्थल पर जिला अस्पताल की एक टीम को मौके पर तैनात करने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की यह टीम मौके पर लोगों की कोविड-19 जांच भी करेगी। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समारोह स्थल पर ठंड से बचाने के लिए पूरे मंच पर इलेक्ट्रॉनिक हीटर लगाए जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी एवं उत्तराखंड दोनों से एक साथ सटे होने की वजह से मेरठ में काफी सर्दी होती है। पिछले कुछ दिनों से लगातार जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश में सबसे ठंडा जिला चल रहा है। ऐसे हालातों में प्रशासन की ओर से प्रधानमंत्री को ठंड से बचाने के लिए तमाम इंतजाम करते हुए बड़े हीटर लगवाए जा रहे हैं।




epmty
epmty
Top