बोले रालोद नेता-अरब जाकर वहां की मस्जिदों में टोपी लगाते है पीएम

बोले रालोद नेता-अरब जाकर वहां की मस्जिदों में टोपी लगाते है पीएम
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

संभल। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जमीन तैयार करने हेतु आयोजित किए गए रालोद के कार्यकर्ता सम्मेलन में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए भरे मंच से मुसलमानों को उकसाने की भी कोशिश की।

दरअसल वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राजनेताओं ने बयानबाजी का सिलसिला शुरू करते हुए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मन भी टटोलना शुरू कर दिया है। संभल के बहजोई रोड स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित किए गए राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष खालिद मसूद ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को ही उम्मीदवार मानकर हमें चुनाव लड़ना है और घर से निकलकर एक-एक वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर जाना है।

इस दौरान प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए रालोद नेता ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में जो कुछ कहते हैं बाहर जाकर उसका उल्टा करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अरब जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां की मस्जिदों में टोपी लगाते हैं लेकिन जब भारत वापस लौटते हैं तो हिंदू मुसलमानों को भड़काते हैं।

इस दौरान रालोद नेता ने भरे मंच से मुसलमानों को उकसाने की भी कोशिश की। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए एक सर्वे से पता चला है कि मुसलमानों के वोट जानबूझकर वोटर लिस्ट से काटे गए हैं।

इससे पहले संभल पहुंचे रालोद नेता का पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री खलीलुर्रहमान खान, तरन्नुम आकिल, रालोद जिला अध्यक्ष कौशर एवं जिला अध्यक्ष मोहम्मद रफी आदि मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top