रालोद का दावा - सरकार आई तो बेरोजगारों को देगे नौकरी
नई दिल्ली। रालोद ने अपने सोशल मीडिया ट्वीटर एकाउटं पर ट्वीट करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के लिए रोजगार सबसे अहम मुद्दों में से एक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 70 लाख रोजगार का वादा कर के 4.5 लाख तक आकर सिमट गए , यही हैं भाजपा सरकार की झूठी नीतियां।
राष्ट्रीय लोकदल के लिए रोजगार सबसे अहम मुद्दों में से एक है। योगी जी 70 लाख रोजगार का वादा कर के 4.5 लाख तक आकर सिमट गए।
— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) November 16, 2021
उत्तर प्रदेश के नौजवान युवाओं के लिए हम सुनहरा मौका लाएंगे जिनके साथ मौजूदा सरकार ने वादाखिलाफ़ी की है। pic.twitter.com/LgjGCeXGKJ
रालोद ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के नौजवान युवाओं के लिए हम सुनहरा मौका लाएंगे जिनके साथ मौजूदा सरकार ने वादाखिलाफ़ी की है, उन्हें हम कामयाबी देंगे। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में हमारा सबसे बडा मुद्दा बेरोजगारी ही रहेगा। सरकार आने पर हम सरकारी और निजी क्षेत्रों में 1 करोड नौजवानों को नौकरी दिलवाएगें।