जयंती पर बापू व शास्त्री को याद कर सपाईयों ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

जयंती पर बापू व शास्त्री को याद कर सपाईयों ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उन्हें अपने भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके द्वारा स्थापित आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

बुधवार को समाजवादी पार्टी के जिला मुख्यालय स्थित दफ्तर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। सपाईयों ने दोनों महापुरुषों को याद कर उन्हें अपने भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित दफ्तर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद कादिर राणा, महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि देश की आजादी में उनके अहिंसा तथा सादगी भरे जीवन और अहिंसावादी देशव्यापी आंदोलन की वजह से पूरी दुनिया में उनको महात्मा के रूप में जाना गया।


उन्होंने कहा है कि आज भी देश में एकता भाईचारे व साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए महात्मा गांधी के विचारों को अपनाने की जरूरत है। पूर्व सांसद कादिर राणा व महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान जय किसान नारे को देश को विकास की गाथा बताया।

राष्टपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती कार्यक्रम मे समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, शमशेर मलिक, धर्मेन्द्र सिंह नीटू, सुरेश पाल सिंह प्रजापति, वरिष्ठ सपा नेता विनय पाल, सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तहसीन मंसूरी, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, महानगर महासचिव सलीम मलिक, सपा अल्पसंख्यक सभा प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना नज़र मोहम्मद, समाजवादी युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव सचिन पाल, समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष कपिल मलिक, हाजी गुफरान पवन पाल, हाजी इकबाल, सभासद हसीब राणा, सभासद शहजाद चीकू, सभासद सुंदर सिंह, डॉ नूर हसन सलमानी, डॉ इसरार अल्वी, सुमित पवार बारी, नवाब, इम्तियाज क़ुरैशी, इकबाल कुरैशी, समाजवादी महिला सभा महानगर अध्यक्ष हिमानी सिंह, डॉक्टर अली शेर अंसारी, मुकेश वशिष्ठ, मीर हसन, रामपाल सिंह पाल, हसीन कुरैशी, धनवीर कश्यप, हनीफ इदरीसी, कृष्ण पाल सिंह पाल, फरमान चौधरी, नदीम राणा, जॉनी अरोड़ा, हुसैन राणा, दुर्गेश पाल, जुनेद आलम सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top