महंगाई को लेकर भाकियू में उबाल-राकेश हो रहे आंदोलन को तैयार

महंगाई को लेकर भाकियू में उबाल-राकेश हो रहे आंदोलन को तैयार

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार की मेहरबानी से इस समय महंगाई देश की सबसे बड़ी समस्या और मुद्दा बनती हुई जा रही है। जिस तरह से रोजाना डीजल एवं पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं, उससे देश में महंगाई विस्फोट होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। रसोई गैस के दाम भी सरकार की ओर से बढ़ाये जा चुके हैं। जिससे लोग पहले की तरह सामान्य चूल्हों की तरफ लौटने लगे है। महंगाई पर अंकुश के लिए अब लोगों का खड़े होना जरूरी हो गया है।

भारतीय किसान यूनियन के महावीर चौक स्थित जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है इस समय देश में महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है। रोजाना डीजल-पैट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं, गैस के दाम भी काफी बढ़ चुके हैं, जिस पर अंकुश लगाया जाना बेहद आवश्यक है।

भाकियू कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श हो रहा है।

राकेश टिकैत ने कहा कि देश में महंगाई बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। पेट्रोलियम पदार्थों व गैस की कीमते बढ़ती जा रही हैं। अन्य वस्तुओं पर महंगाई बढ़ी है। खेती किसानी में काम आने वाली चीजों के दाम भी बढे हैं, जिससे किसान भी परेशान है। उन्होंने इसके लिए आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर जादोन, नवीन राठी, ओमपाल मलिक, योगेश शर्मा, शक्ति सिंह, गुलबहार राव, मांगेराम त्यागी, मानसिंह, पप्पू मलिक, नितिन बालियान, माजिद राणा, धर्मपाल सिंह, रिषिपाल फौजी, मनदीप सिंह, मतलूब त्यागी आदि मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top