शिंदे सरकार को लेकर भाजपा में रार- मंत्री पद नहीं मिलने से एमएलए नाराज

शिंदे सरकार को लेकर भाजपा में रार- मंत्री पद नहीं मिलने से एमएलए नाराज

मुंबई। महाअघाडी विकास गठबंधन के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सत्ता से बेदखल कर महाराष्ट्र में गठित की गई एकनाथ शिंदे एवं देवेंद्र फडणवीस सरकार के गठन को लेकर सब कुछ ठीक-ठाक नहीं दिखाई दे रहा है। मंत्री पद नहीं मिलने को लेकर अब भाजपा के भीतर रार खड़ी हो गई है। कैबिनेट विस्तार में भाजपा के दिग्गज नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी को जगह नहीं मिलने से एमएलए पंकजा मुंडे ने खुलकर वैसे तो सार्वजनिक तौर पर कोई नाराजगी जाहिर नहीं की है। लेकिन वह भीतर ही भीतर पूरी तरह से नाराज हैं। एनसीपी के एक नेता ने एमएलए को सीधे हाईकमान से बात करने की सलाह दी है।

दरअसल महाराष्ट्र में शिवसेना में हुई बगावत के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से दिए गए त्यागपत्र के उपरांत एकनाथ शिंदे एवं देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में नई सरकार गठित की गई है। शिवसेना के बागी गुट एवं भाजपा के सहयोग से गठित की गई सरकार के चालीस दिन बाद हुए मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अब अंगुलियां उठनी शुरू हो गई है। जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे पार्टी नेतृत्व से नाराज जब बताई जा रही हैं।

एनसीपी नेता एकनाथ खडसे ने अब पंकजा मुंडे को सलाह दी है कि वह मंत्री पद के लिए इंतजार करने की बजाय सीधे पार्टी के आला नेताओं से बात करें। एकनाथ खडसे ने आरोप लगाया है कि मंत्रिमंडल विस्तार में भारतीय जनता पार्टी में ओबीसी समाज के कई नेताओं को ठिकाने लगा दिया है। हाल ही के दिनों में गोपीनाथ मुंडे के परिवार से जुड़े लोगों को भी अब खुडडे लाईन कर दिया गया है। पंकजा मुंडे के साथ लगातार अन्याय हो रहा है।

epmty
epmty
Top