पीड़िता की मां ने CM से की शिकायत तत्काल SHO व चौकी इंचार्ज हुए सस्पेंड

पीड़िता की मां ने CM से की शिकायत तत्काल SHO व चौकी इंचार्ज हुए सस्पेंड
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। अयोध्या के चर्चित रेप कांड मामले में आज पीड़िता के माता-पिता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। स्थानीय पुलिस की शिकायत होते ही मुख्यमंत्री के आदेश पर थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है।

गौरतलब है कि अयोध्या के थाना पूरा कलंदर कस्बे में एक नाबालिग लड़की के साथ बेकरी मालिक मोईद खान और उसके नौकर राजू खान पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा था। दुष्कर्म पीड़िता की मां ने आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग बेटी को मोईद खान और राजू खान ने मिलकर बलात्कार किया जब वह गर्भवती हो गई तब उन्हें इस घटना का पता लगा।

मोईद खान और उसके नौकर राजू खान पर आरोप है कि दोनों ने बलात्कार के समय नाबालिग लड़की का वीडियो बनाया था तथा उसके आधार पर ब्लैकमेल कर रहे थे। इस संबंध में जब कल निषाद पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने इस मामले को सदन में उठाया तो उसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल विधानसभा में इस मुद्दे पर बोलते हुए कड़ा रुख अख्तियार किया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोईद खान को अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद बने अवधेश प्रसाद का खास आदमी बताते हुए कड़ी कार्रवाई का संदेश दे दिया था। आज पीड़िता की माता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राजधानी लखनऊ में आकर मिली जिस पर पीड़िता की मां ने पूरा कलंदर के थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को इस मामले में लापरवाह बताया था। स्थानीय पुलिस की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल पूरा कलंदर थाने के प्रभारी रतन शर्मा और भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया था। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top