रामगोविंद ने योगी को लिखा पत्र- सुविधाओं की बदहाली का दिया हवाला

रामगोविंद ने योगी को लिखा पत्र- सुविधाओं की बदहाली का दिया हवाला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और विधायक रामगोविंद चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर बलिया में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली का हवाला देते हुये जिले में ट्रामा सेंटर को शुरू करने और आक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति कराने की गुहार लगायी है।

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पूरा प्रदेश प्रभावित है। प्रतिदिन 30 हजार के आसपास नए मरीज मिल रहे हैं। हजारों की संख्या में लोगों की जाने जा रही हैं। गांव-गांव यह बीमारी पसर चुकी है। मेरा गृह जिला बलिया भी इस बीमारी से बहुत गंभीर रूप से प्रभावित है। कोरोना के सैकड़ों मरीज प्रतिदिन मिल रहे हैं। जबकि आबादी के हिसाब से स्वास्थ्य सुविधाएं नाकाफी हैं। जिले में ऑक्सीजन बिल्कुल ही उपलब्ध नही है चिकित्सालयों में बेड और जीवन रक्षक दवाइयां नही है जिस कारण जिले में मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

उन्होंने कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल में बलिया के जिला चिकित्सालय में ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया गया था। जिसमें 18 वेंटिलेटर, सिटी स्कैन की मशीन भी लगाई गई थी जो आजतक चालू नहीं हो सकी। साथ ही ट्रामा सेंटर में आरटीपीसीआर जांच लैब भी स्थापित किया गया था। वह भी बेकार पड़ा हुआ है। चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों के यहा फोन करने पर किसी का फोन मिलता नही है किसी का मिल रहा है तो उसका फोन उठ नही रहा है जिससे समस्या और जटिल हो जा रही है।

अगर किसी डॉक्टर से बात हो भी रही है तो वह आवश्यक दवा, ऑक्सीजन के अभाव की बात कह कर संवेदन में रोने लगता है स्थिति अत्यंत ही भयंकर हो गई है। उन्होने कहा कि महान समाजवादी नेता पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की भूमि बलिया के साथ आप को न्याय करना चाहिए। जिस बलिया के लोग देश के मान सम्मान के लिए अपने प्राणों की आहूति देते आये हैं, आज उसी जनपद के लोग लचर स्वास्थ व्यवस्था के कारण जान गंवाने के लिये मजबूर हैं।

उन्होंने कहा कि आग्रहपूर्वक कहना है कि बलिया के ट्रामा सेंटर को यथाशीघ्र चालू करने के निर्देश दीजिए। साथ ही वहां रखी वेंटिलेटर मशीनें, आरटीपीसीआर जांच लैब तत्काल शुरू कराइये। जिले को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के साथ ही ऑक्सीजन प्लांट तत्काल स्थापित कराने की व्यवस्था कराएं। आप विधायक निधि तो इसके पूर्व ही ले चुके है फिर भी अगर सरकार के पास बलिया के स्वास्थ व्यवस्था ठीक करने के लिए धन की कमी है तो विधायक के रूप में जो पैसा सरकार से मुझे मिलता है उस धन को भी बलिया की जनता का जीवन बचाने के लिये स्वास्थ व्यवस्था के लिए ले सकते है ।

वार्ता

epmty
epmty
Top