डिप्टी चीफ मिनिस्टर के साथ रामायण के राम ने दाखिल किया पर्चा

डिप्टी चीफ मिनिस्टर के साथ रामायण के राम ने दाखिल किया पर्चा

मेरठ। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मेरठ- हापुड़ संसदीय सीट पर अपना उम्मीदवार बनाए गए अरुण गोविल ने राज्य सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एवं स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।

मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया के अंतर्गत मेरठ-हापुड लोकसभा संसदीय सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपना उम्मीदवार बनाए गए अरुण गोविल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल किया।

रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में राज्य सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य एवं स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ पर्चा दाखिल करने वाले अरुण गोविल ने डिप्टी चीफ मिनिस्टर के साथ संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा की इस बार 400 प्लस सीट के साथ मेरठ की सीट पर भी ऐतिहासिक जीत होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास का नारा लेकर चुनाव मैदान में उतर रही है। जिसके चलते विपक्ष को विपक्ष की स्थिति में आने लायक भी सीट नहीं मिल सकेगी।

नामांकन दाखिल करने के लिए डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य उड़न खटोले में सवार होकर मेरठ पहुंचे थे। पुलिस लाइन में उनका हेलीकॉप्टर उतरा और यहां से डिप्टी चीफ मिनिस्टर सीधे सर्किट हाउस पहुंचे। जहां से वह समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां अरुण गोविल के साथ उनका पर्चा जमा कराया।

epmty
epmty
Top