PM मोदी के भाषण पर राकेश टिकैत का पलटवार

PM मोदी  के भाषण पर राकेश टिकैत का पलटवार

नई दिल्ली। सोमवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी में धरना दे रहे किसानों से अपने आंदोलन को खत्म करने की अपील की है। पीएम मोदी ने आश्वस्त करते हुआ कि एमएसपी था, एमएसपी है और एमएसपी रहेगा। ऐसे में किसानों को आंदोलन खत्म कर चर्चा जारी रखनी चाहिए। पीएम मोदी के इस बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने पलटवार करते हुए कहा है कि हमने कब कहा एमएसपी खत्म हो रहा है। हम तो केवल एमएसपी पर एक कानून बनाये जाने की मांग कर रहे है।

सोमवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि कभी भी भूख पर कारोबार नहीं होना चाहिए। ऐसा करने वालों को बाहर निकाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार वास्तव में बातचीत करना चाहती हैं, तो हम इसके लिए हर वक्त तैयार हैं। लेकिन हमारा पंच भी वही है और मंच भी वही है। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को नये कृषि कानूनों को वापिस लेकर एमएसपी पर कानून बनाना चाहिए। अगर एमएसपी को लेकर कानून बनता है तो देश के सभी किसानों को इसका फायदा मिलेगा। अभी तक देश में एमएसपी पर कोई कानून नहीं बना है और इसी का सहारा लेकर व्यापारियों द्वारा किसानों का शोषण कर उन्हेेेेेेेें लूटा जाता है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एमएसपी था, एमएसपी है और आगे भी एमएसपी रहेगा। ऐसे हालातों में किसानों को अपना आंदोलन खत्म करना चाहिए। सरकार ने किसानों के साथ बातचीत की है और आगे भी चर्चा करने के लिए सरकार तैयार है। किसानो को अपना आंदोलन खत्म कर सरकार के साथ चर्चा जारी रहनी चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर ने जब देश में कृषि सुधार किये थे तो उन्हें भी इसी तरह से मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। लेकिन वह पीछे नहीं हट थे। उस समय वामपंथी दल कांग्रेस को अमेरिका का एजेंट बताते थे और आज मुझे भी वामपंथी गाली दे रहे हैं।

epmty
epmty
Top