राकेश टिकैत और कपिल देव का आमना सामना- दोनों मुस्कुराए और फिर

राकेश टिकैत और कपिल देव का आमना सामना- दोनों मुस्कुराए और फिर

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव की प्रथम चरण की सीटों में शामिल सदर विधानसभा सीट के चौधरी छोटूराम कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री का जब आमना-सामना हुआ तो दोनों एक दूसरे को देखकर भीतर ही भीतर मुस्कुराए और फिर एक दूसरे से गर्मजोशी के साथ मिले।

दरअसल बृहस्पतिवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के जिला मुख्यालय पर सर्कुलर रोड पर स्थित चौधरी छोटूराम कॉलेज के में बने मतदान केंद्र पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान मतदान व्यवस्था की जानकारी लेते हुए घूम रहे सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मंत्री कपिल देव अग्रवाल का भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता से आमना सामना हो गया। किसान नेता एवं भाजपा नेता एक दूसरे को सामने देखते ही भीतर ही भीतर मुस्कुराए। यह मुस्कुराहट दोनों के भीतर ज्यादा देर तक नहीं रह चुकी और निकलकर दोनों के चेहरों पर आ गई। इसके बाद दोनों नेता आपस में एक दूसरे के साथ गर्मजोशी से मिले। इस नजारे को देखकर आसपास खडे अन्य लोग बाहर से तो खुष दिखाई दिए। लेकिन दोनों नेताओं की इस आकस्मिक हुई मुलाकात को लेकर उनके भीतर क्या चल रहा था, इस बात को वह उजागर नहीं कर सके। उल्लेखनीय है कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मौजूदा विधानसभा चुनाव को लेकर वैसे तो खुलकर किसी भी दल के पक्ष में मतदान करने को लेकर अपने विचार व्यक्त नहीं किए हैं लेकिन उनकी मनोदशा चाहती है कि भारतीय जनता पार्टी को इस बार करारा झटका लगे।

epmty
epmty
Top