आशीष मिश्र की जमानत पर बोले राकेश- क्या इसी तरह अन्य को भी मिलेगी बेल

आशीष मिश्र की जमानत पर बोले राकेश- क्या इसी तरह अन्य को भी मिलेगी बेल

लखनऊ। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र मोनू को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि हमें केंद्रीय मंत्री पुत्र को बेल मिलने का पहले से ही अंदेशा था। सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह से इस मामले में दी गई दलील को आधार बनाया है। क्या अब 302 के अन्य मुल्जिमों भी जमानत स्वीकार की जा सकेगी।


बुधवार को उच्चतम न्यायालय की ओर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र मोनू को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में वर्ष 2021 की 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा के मामले में दी गई जमानत के ऊपर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट इस बात को कह रहा है कि आशीष मिश्र मोनू के परिवार अथवा सहयोगी ने किसी को डराया धमकाया नहीं है और उसका व्यवहार भी जेल में ठीक रहा रहा है तो इस आधार पर देश भर में 302 के आरोपियों को जमानत दे देनी चाहिए ताकि इस दलील के आधार पर 302 के आरोप में कैद भोग रहे लोग भी बेल पर बाहर आ सके।


उन्होंने कहा है कि जिस तरह से आशीष मिश्र मोनू को बेल दी गई है इसी तरह के अन्य भी मामले हैं अब उन्हें भी अदालत द्वारा जमानत दे देनी चाहिए। किसान नेता ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री के पुत्र को जमानत मिलने का पहले से ही अंदेशा था, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इसको कितने दिन तक जेल में रखा जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट की पहले से ही धारणा बन चुकी थी कि आशीष मिश्र मोनू को बेल देनी है। इनको जिस आधार पर बेल दी गई है उसी आधार पर 302 के अन्य आरोपियों को भी बेल मिल जानी चाहिए। हम कोर्ट के फैसले पर कोई सवाल खड़े नहीं कर रहे हैं जो वकील होंगे वह फैसले पर सवाल खड़े करेंगे‌। हम तो केवल इतना चाहते हैं कि जिस आधार पर आशीष मिश्र को बेल दी गई है उसी तरह अन्य को भी जमानत दी जाए।

epmty
epmty
Top