महिला आयोग की अध्यक्ष बनेगी राज्यसभा सांसद - पार्टी ने नाम किया फाइनल

नई दिल्ली। राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने तीनों उम्मीदवार के नाम फाइनल कर दिए हैं। पार्टी इस बार महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को भी राज्यसभा भेजेगी।
गौरतलब है कि दिल्ली में राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने इस बार दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को राज्यसभा में भेजने का फैसला लिया है। स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी की तरफ से सुशील गुप्ता की जगह राज्यसभा जाएगी।
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने अपने दो राज्यसभा सांसदों नारायण दास गुप्ता और संजय सिंह को दोबारा से राज्यसभा में भेजने का फैसला लिया है। संजय सिंह दिल्ली शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद है और वह जेल से ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे। दिल्ली में राज्यसभा के इन तीन सांसदों का कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म होने वाला है।
Next Story
epmty
epmty