राजपूत समाज ने केंद्रीय मंत्री से की विधानसभा के एक टिकट की मांग

राजपूत समाज ने केंद्रीय मंत्री से की विधानसभा के एक टिकट की मांग

मुजफ्फरनगर। राजपूत समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद डॉ संजीव बालियान से मुलाकात करते हुए जनपद की किसी एक विधानसभा सीट से समाज के व्यक्ति के लिए टिकट की मांग उठाई। केंद्रीय मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को मांग के पूरा करने की बाबत हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।


शनिवार को राजपूत समाज के सम्मानित लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय पर पहुंचा और केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर संजीव बालियान से मुलाकात करते हुए बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में राजपूत समाज के मतदाताओं की संख्या तकरीबन 1.5 लाख से अधिक है, लेकिन विधानसभा में जिले के राजपूत समाज का प्रतिनिधित्व शून्य है। राजपूत समाज की जनपद में भाजपा से समाज के लिये एक टिकट की मांग पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने राजपूत समाज की बात को मानने एवं हाईकमान तक राजपूत समाज की बात को पहुंचाने का पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा है कि इस काम में मेरा जितना भी सहयोग हो सकेगा मैं हर संभव सहयोग करने का प्रयास करूंगा। इस दौरान राजपूत समाज के लोगों ने चरथावल विधानसभा सीट से मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं सह संयोजक भारतीय जनता पार्टी सुभाष चौहान का बायोडाटा केंद्रीय राज्य मंत्री डा.संजीव बालियान को दिया, जिस पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने अपनी ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।


राजपूत समाज की ओर से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से मिलने वालों में अमित पुंडीर, विनय सिंह पुंडीर एडवोकेट, राणा तोप सिंह, अग्रिश राणा एडवोकेट, शैलेंद्र राणा एडवोकेट, सुभाष चौहान, अरुण प्रताप सिंह, मुकेश आर्य, दिव्य प्रताप सोलंकी, दिवाकर विक्रम सिंह, मुकेश सोम, राजकुमार राणा, रामअवतार प्रधान, नेत्रपाल प्रधान, सचिन आर्य, मनोज पुंडीर, अजय पुंडीर एडवोकेट, शैलेंद्र राणा एडवोकेट, धर्मेंद्र सिंह पुंडीर एडवोकेट, प्रवीण पुण्डीर, विनीत पुण्डीर, एम पी सिंह,डॉक्टर ध्रुव सिंह, नीरज राणा ,पुष्पेंद्र सिंह, ठाकुर प्रभात सिंह, ठाकुर अभिमन्यु सिंह ,ठाकुर अनुज सिंह, अशोक सिंह, ईशम सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे।





epmty
epmty
Top