सम्मान समारोह में तीन महापुरुषों को जयंती पर रालोद ने किया नमन

सम्मान समारोह में तीन महापुरुषों को जयंती पर रालोद ने किया नमन

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल की ओर से आयोजित किए गए सम्मान समारोह के दौरान तीन महापुरुषों को उनकी जयंती पर नमन करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महिला, पुरुषों एवं युवाओं को सम्मानित कर उन्हें उत्साहित किया गया। शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल के सर्कुलर रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में शिक्षाविद् भारत रत्न पंड़ित मदन मोहन मालवीय, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह एवं चौधरी सूरजमल की जयंती मनाई गई।

सर्वप्रथम महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पाजंलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की आयोजक एवं प्रदेश की पूर्व महासचिव पायल माहेश्वरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने किसानों एवं मजदूरों के हित में जो कार्य किया, वह आज तक कोई नहीं कर पाया है। शिक्षाविद भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय ने एक गरीब परिवार में जन्म लेकर तथा लोगों से एक-एक रुपया इकट्ठा कर बनारस में विश्वविद्यालय की स्थापना करायी, जो आज एक विशाल वृट वृक्ष का रूप धारण कर बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के नाम से दुनियाभर में विख्यात है। रालोद नेत्री पायल माहेश्वरी ने कहा कि चौधरी सूरजमल ने समाज के लिए जो कार्य किये वह सभी के लिये अनुकरणीय है। युवाओं को इन सभी महापुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

समारोह के दौरान राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर सहित विधि प्रकोष्ठ, खेल प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति एवं छात्र सभा के सभी जिलाध्यक्षों एवं नगर अध्यक्षों के अलावां सदर विधानसभा के 14 गांवों से रालोद से जुड़े बुजुर्ग एवं युवाओं तथा महिलाओं को सम्मानित किया गया। बुजुर्गाे को जहां शॉल भेंट किये गये, वहीं महिलाओं को स्टॉल, शॉल तथा युवाओं को गर्म ट्रेक सूट दिये गये। इस अवसर पर पायल माहेश्वरी के सहयोग से नीलम गुप्ता, मालती शर्मा, सुनीता गर्ग, मिथलेश शर्मा, प्रीति रानी, मोनिका शर्मा के अलावा लवी गोयल, मोहित शर्मा, )षभ शर्मा, पुनीत जैन, मौहम्मद राशिद, मौहम्मद इरशाद, मौहम्मद वाजिद, टिंकू सलमानी, सलमान कुरैशी आदि सैकड़ों लोगों को लोकदल की सदस्यता ग्रहण कराई। पायल माहेश्वरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोकदल बुजुर्गों, युवाओं व महिलाओं का सम्मान करता है, इसी कड़ी में आज लोकदल के समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया है।

जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने कहा कि लोकदल महिला प्रकोष्ठ की पूर्व प्रदेश महासचिव पायल माहेश्वरी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिन लोगों ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की है, उन सभी का स्वागत है, इन सभी के राष्ट्रीय लोकदल में आने से पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी। पूर्व जिलाध्यक्ष रंधावा मलिक ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह एवं पंडित मदनमोहन मालवीय तथा समाज के पथ प्रदर्शक चौधरी सूरजमल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है, उसके लिए आयोजक बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र में जन्म लेकर दिल्ली तक का सफर पूरा किया तथा प्रधानमंत्री की गद्दी तक पहुंचे। किसानों के हित में उन्होंने जो कार्य किया वे सदैव याद किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए कि जिस तरह पूर्व प्रधानमंत्री ने सड़क से संसद तक का सफर तय किया, युवा भी अपने कार्यों से समाज व देश का नाम रोशन करे। महिला जिलाध्यक्ष नीलम शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि रालोद में महिलाओं को उचित सम्मान मिलता है, उन्होंने कहा कि आज पार्टी में पायल माहेश्वरी के सहयोग से महिलाओं एवं युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है उससे रालोद का कुनबा बढ़ा है तथा उसे पहले से और अधिक मजबूती मिली है।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव महिला प्रकोष्ठ रमा नागर ने भी कहा कि रालोद ही एक ऐसी पार्टी है, जो गरीब-मजदूर और किसान का पूरा ध्यान रखती है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण ने भी कहा था कि सत्ता का रास्ता खेतों और खलियानों से होकर जाता है। उन्होंने रालोद कुनबा बढ़वाने पर पायल माहेश्वरी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष रंधावा मलिक, युवा लोकदल जिलाध्यक्ष सार्थक लाठियान, तितावी शुगर मिल के पूर्व चेयरमैन कृष्णपाल राठी, ओमकार प्रधान, जिलाध्यक्ष रालोद विधि प्रकोष्ठ आशुतोष शर्मा, राजू आढती, फौजी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष केपी सिंह, सत्यवीर वर्मा, नौशाद खान, शुभम बंसल ज़िला महासचिव श्रीमती सुमन माहेश्वरी, अमित माहेश्वरी, विदित बालियान, सुधीर भारतीय आदि मौजूद रहे।



epmty
epmty
Top