राजेश वर्मा पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष - शामली के रमेश एवं प्रमोद...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन करते हुए ओबीसी चेहरे के तौर पर सीतापुर के पूर्व सांसद राजेश वर्मा को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली के दो भाजपा नेता आयोग के सदस्य नामित किए गए हैं।
शनिवार को उत्तर प्रदेश में पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन करते हुए भाजपा के ओबीसी चेहरे एवं सीतापुर के पूर्व सांसद राजेश वर्मा को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। मिर्जापुर के सोहनलाल श्रीमाली तथा रामपुर के सूर्य प्रकाश पाल को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप गई है।
एक साल के लिए गठित किए गए पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य के रूप में चंदौली के सत्येंद्र बारी, चंदौली के शिवमंगल बयार, सहारनपुर के मेलाराम पवार, कुशीनगर के फूल बदन कुशवाहा, मऊ के विनोद यादव, कानपुर के अशोक सिंह एवं रिचा राजपूत, गोरखपुर के चिरंजीवी चौरसिया रविंद्र मणि तथा आरडी सिंह, झांसी के कुलदीप विश्वकर्मा, लखनऊ के लक्ष्मण सिंह, विनोद सिंह और राम शंकर साहू, गाजीपुर के डॉक्टर मुरहू राजभर, सुल्तानपुर के घनश्याम चौहान, महाराजगंज के जनार्दन गुप्ता, जालौन के बाबा बालक तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली के रमेश कश्यप एवं प्रमोद सैनी, सीतापुर के करुणा शंकर पटेल, कासगंज के महेंद्र सिंह राणा, प्रयागराज के राम कृष्ण सिंह पटेल तथा अयोध्या के वासुदेव मौर्य को आयोग का सदस्य नामित किया गया है।