राजभर को कांग्रेस होती दिखाई दे रही मजबूत- स्वामी प्रसाद को बताया..

राजभर को कांग्रेस होती दिखाई दे रही मजबूत- स्वामी प्रसाद को बताया..

संभल। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक ओपी राजभर को कांग्रेस का भविष्य मजबूत होता दिखाई दे रहा है। समाजवादी पार्टी को उन्होंने समाप्त होने वाली पार्टी बताया है। स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर राजभर ने कहा है कि सत्ता से बेदखल होने के बाद उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।

संभल में आयोजित किये जा रहे श्री कल्कि महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के ऊपर हमला बोलते हुए कहा है कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी समाप्त हो जाएगी और कांग्रेस मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व भगवाधारी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि सत्ता से बेदखल होने के बाद स्वामी प्रसाद का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। वह सनातन और हिंदू धर्म को लेकर जो कुछ भी बोल रहे हैं, वह सब अखिलेश यादव के इशारे पर बोला जा रहा है। यही कारण है कि अखिलेश यादव स्वामी प्रसाद मौर्य की बिगड़ी जुबान को लेकर उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य योगी आदित्यनाथ पार्ट-1 सरकार में 5 साल तक मंत्री रहे, उससे पहले बहुजन समाज पार्टी की सरकार में भी स्वामी प्रसाद मिनिस्टर रह चुके हैं। उस समय हिंदू और सनातन धर्म को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य को यह सब बातें याद नहीं आई जो आज वह बोल रहे हैं। उन्होंने कहा है कि सत्ता से बेदखल होने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, जिसके चलते वह अनाप-शनाप बोल रहे हैं।

epmty
epmty
Top