गुमनामी की जिंदगी बसर कर रहे राजभर समाज जाग गया है- अरुण

देवरिया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर का देवरिया के भाटपार रानी के करमुआ गाँव में राष्ट्र रक्षक,राष्ट्रवीर,चक्रवर्ती सम्राट महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के 1014 वीं जयंती के अवसर पर करेमुआ गाँव में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने कहा है कि महाराज सुहेलदेव राजभर की जीवनगाधा और शौर्यकथा को उच्च शिक्षा के पाठयक्रम में शामिल किया जाए। उनके इतिहास पर और अधिक शोध की जरूरत है। पूर्व के इतिहासकारों ने महाराजा सुहेलदेव राजभर के इतिहास को छिपाने का प्रयास किया, लेकिन आज देश व प्रदेश का हर बच्चा उनके शौर्य से वाकिफ है। शोध में यह भी जानने की कोशिश होनी चाहिए कि इतिहासकारों ने ऐसा क्यों किया?
महाराजा सुहेलदेव राजभर राष्ट्र, समाज, संस्कृति और सभ्यता की लड़ाई लड़ने वाले महान योद्धा थे। 20 वर्ष पहले महाराजा सुहेलदेव राजभर के स्वर्णिम इतिहास से देश के हर व्यक्ति को अवगत कराने का जो संकल्प उठाया था वह पूरा होता नजर आ रहा है। आज हर आम व खास महाराजा सुहेलदेव के शौर्य को जान चुका है। गुमनामी की जिंदगी बसर कर रहे राजभर समाज जाग गया है।
उन्होंने कहा है कि सुभासपा का गठन ही महाराजा सुहेलदेव राजभर के सपने को देश की कानून व्यवस्था में लागू करने के लिए किया गया है और हम संकल्पित हैं कि चाहे जो भी स्थितियां आएं पार्टी अपने मूल उद्देश्यों की लड़ाई हमेशा लड़ती रहेगी। आज गरीब वंचित समाज की मूलभूत परेशानी शिक्षा, चिकित्सा तथा रोजगार है। समाज में शांति एवं समानता की सबसे ज्यादा जरूरत है। सबसे पहले शिक्षा के क्षेत्र में सुधार होना चाहिए। देश में सब को एक समान अनिवार्य एवं फ्री शिक्षा मिलनी चाहिए। प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की लड़ाई पार्टी को और तेज करेगी। 2022 विधानसभा चुनाव में वोट लेने के लिए सपा अपने बैनर पर राष्ट्र रक्षक चक्रवर्ती सम्राट महाराजा सुहेलदेव राजभर का अपने सभी कार्यक्रमों में होडिगं बैनरों पोस्टर में फोटो लगाकर कर करती थी। चुनाव बाद महाराजा सुहेलदेव राजभर का चित्र अपने सभी कार्यक्रमों बैनरों से गायब कर दिया सपा का दोहरा चरित्र उजागर हो गया। इस अपमान का जवाब राज्य की जनता आने वाले चुनावो में सपा को देगी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अपने इतिहास को बचाने के लिए व जातिवार जनगणना,सामाजिक न्याय समिति रिपोर्ट,एक समान अनिवार्य एवं फ्री शिक्षा,गरीबों को फ्री इलाज,शराबबंदी,भर/राजभर समाज को ST में शामिल करने के लिए संघर्ष सदन से सड़क तक कर रही है ।आगे कहा कि देश में पूंजीपतियों का कर्जा सरकार माफ कर रही है तो गांव में रहने वाले गरीबों का बिजली बिल भी माफ होना चाहिए। ये बातें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव/मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने सोमवार को भाटपार रानी के करेमुआ में आयोजित जयंती कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में एक समान शिक्षा लागू होना चाहिए । आज देश में सहज, एक समान व निःशुल्क शिक्षा की जरूरत है लेकिन न तो कोई नेता इस पर बोल रहा है और न ही सरकार इन सब पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि शराब की वजह से आए दिन बड़ी घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में शराब पर आज तक भाजपा सरकार ने प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया। सरकार कह रही है कि इससे आमदनी हो रही है। आखिर बिहार, गुजरात जैसे राज्य में शराब पर प्रतिबंध है तो वहां सरकार की आमदनी कैसे हो रही है। उन्होंने कहा कि शराब पीने से जो पैसा गरीबों का बर्बाद हो रहा है, शराब पर प्रतिबंध लग जाने से वह पैसा गरीबों का बचेगा तो अपने बच्चों की पढ़ाई व दवाई में खर्च होगा। बच्चे पढ़ेंगे तभी आगे बढ़ेंगे तब देश-प्रदेश का विकास होगा।
जयंती कार्यक्रम में अरुण राजभर ने जातीय जनगणना की मांग को लेकर सपा को घेरा। उन्होंने कहा कि हम तो पिछले 20 सालों से जातिवार जनगणना के पक्ष में हैं। जब से सुभासपा बनी है तब से इस बात को कहते हैं लेकिन जब सपा सत्ता में थी । तब इनको जातीय जनगणना की बात गले से नीचे नहीं उतर रही थी। पत्रकार आयोग के गठन व कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली को लेकर भी सरकार पर हमलावर रहे उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश से गरीबी को हटाकर गरीबों का हित निहित करना है तो उन्हें ओम प्रकाश राजभर का साथ देना होगा। उन्होंने कहा कि जब ये लोग सत्ता में होते हैं तब इसकी याद नहीं आती है। इस समय ये सत्ता से बाहर हैं तो इन्हें इसकी बहुत याद आ रही है। उन्होंने कहा कि इन्हें जातीय जनगणना से लेना देना नहीं है। यह अति पिछड़ों का हक लूटने वाले लोग हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है। राजभर ने कहा कि जब तक हम राजनीति में सफल नहीं होंगे और हमारे हाथों में शक्ति नहीं होगी, तब तक सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन संभव नहीं है। राजनीतिक शक्ति सफलता की कुंजी है जो इसे समझ लिया वह लड़ रहा है, सपा ने इसी शक्ति को लेकर अपने वर्गो का उत्थान किया आज सभी जाति याद आ रहे जिसको सपा ने धोखा दिया। अरुण राजभर ने कहा कि गरीब किसानों का कर्जमाफी को लेकर सरकार से मेरी लड़ाई चलती रहेगी। अखिलेश की जमीन धरातल से खिसक रही है।
मुख्य रूप से सुनील सिंह,प्रदेश प्रवक्ता रुद्र प्रताप सिंह,प्रदेश कोषाध्यक्ष सुनीता राजभर,प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मंच शिवेंद्र बहादुर सिंह,प्रदेश महासचिव गीता यादव,ज़िलाध्यक्ष महिला मंच,अवधेश राजभर,मण्डल अध्यक्ष ,बृजेश राजभर ज़िलाध्यक्ष देवरिया,अरुण राजभर विधानसभा अध्यक्ष परमेश्वर पटेल विधानसभा अध्यक्ष युवा मंच,राम छट्टू राजभर,छट्टू कनौजिया प्रदेश महासचिव,तपनारायण यादव प्रधान हृदयनारायण राजभर आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजेश राजभर ने किया संचालन पूर्व विधायक रामानन्द बौद्ध ने किया मुन्ना गोंड ने अपने समर्थकों के साथ सपा छोड़कर सुभासपा की सदस्यता ग्रहण की।