हाथ खड़े कर बोली BJP नहीं लड़ेगी मेयर चुनाव आप ने इन्हें बनाया कैंडिडेट

हाथ खड़े कर बोली BJP नहीं लड़ेगी मेयर चुनाव आप ने इन्हें बनाया कैंडिडेट

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी दिल्ली में होने वाले मेयर पद के चुनाव से दूरी बनाते हुए इलेक्शन नहीं लड़ने का ऐलान किया है। उधर नगर निगम चुनाव में बहुमत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी ने शैली ओबरॉय को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है जबकि एमएलए का बेटा डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ेगा।

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली नगर निगम के मेयर एवं डिप्टी मेयर के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए शैली ओबराय और एमएलए शोएब इकबाल के बेटे आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर के पद का उम्मीदवार डिक्लेअर किया है। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर बुलाई गई पीएसी की बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के लिए कुल 6 नामों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद आम आदमी पार्टी ने स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर पद के लिए वार्ड नंबर 246 से निगम पार्षद आमिर मलिक, वार्ड नंबर 100 से निगम पार्षद रविंद्र, वार्ड नंबर 218 से निगम पार्षद मोहिनी जीनवाल और वार्ड नंबर 142 से निर्वाचित निगम पार्षद सारिका चौधरी के नामों का ऐलान किया है। उधर दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष और भारतीय जनता पार्टी के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मेयर चुनाव में भाग नहीं लेने का ऐलान करते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी के पास बहुमत है। इसलिये वह अपना मेयर और डिप्टी मेयर बनाए और आम आदमी पार्टी ने जनता से जो वादे किए हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें।

Next Story
epmty
epmty
Top