सेवा भाव से मना राहुल का जन्मदिन-बांटे मास्क व कोरोना किट

सेवा भाव से मना राहुल का जन्मदिन-बांटे मास्क व कोरोना किट
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी का जन्मदिन सेवा भाव के साथ मनाया गया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेता के दीर्घायु होने की कामना करते हुए जरूरतमंद लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क और कोरोना किटों का वितरण किया।


शनिवार को शहर के बघरा तांगा स्टैंड पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी और प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम के आह्वान पर जिला अध्यक्ष अब्दुल्ला के नेतृत्व में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन सेवा भाव के साथ मनाया गया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक काटकर पार्टी नेता राहुल गांधी के जन्मदिन की खुशी मनाते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। बाद में कांग्रेसजनों ने बघरा तांगा स्टैंड पर कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते हुए मास्क बांटे और कोरोना से जूझ रहे लोगों को कोरोना किट का वितरण किया। आयोजन में शमी, नईम, नवाब पहलवान, नवाब नेता, सारिक, अफजाल और सादिक समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top