राहुल का बड़ा हमला बोले- लद्दाख में दिल्ली के बराबर हडप ली चीन ने जमीन

राहुल का बड़ा हमला बोले- लद्दाख में दिल्ली के बराबर हडप ली चीन ने जमीन
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। विदेश यात्रा पर निकले कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए लद्दाख में चीन के द्वारा दिल्ली के बराबर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की अकल ठीक से नहीं ठिकाने लगा पा रहे हैं।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वॉशिंगटन डीसी के नेशनल प्रेस क्लब में कहा कि चीनी सैनिकों ने लद्दाख में दिल्ली के बराबर हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है और मुझे यह एक आपदा की तरह लग रही है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि मीडिया इसके बारे में कुछ भी लिखना पसंद नहीं करता है। राहुल गांधी ने कहा है कि यदि किसी पड़ोसी ने किसी व्यक्ति के 4000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है तो ऐसे मामलों में अमेरिका की क्या प्रतिक्रिया होगी? क्या कोई राष्ट्रपति यह कहकर स्वयं को बचा पाएगा कि उसने इसे अच्छे से संभाला है? इसलिए मुझे नहीं लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन को बिल्कुल भी अच्छे से संभाला है। राहुल गांधी ने कहा है कि मुझे ऐसा कोई कारण दिखाई नहीं देता है कि चीनी सैनिक हमारे क्षेत्र में क्यों बैठे रहे? यह एक आपदा ही है।

Next Story
epmty
epmty
Top