MP दानिश अली से मिले राहुल- बोले भद्दे ढंग से हंसते रहे दो पूर्व मंत्री

MP दानिश अली से मिले राहुल- बोले भद्दे ढंग से हंसते रहे दो पूर्व मंत्री
  • whatsapp
  • Telegram

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदस्य रमेश बिधूड़ी ने बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा सदस्य दानिश अली के साथ सदन में जो व्यवहार किया है वह अमर्यादित, अत्यंत शर्मनाक, ओछा और संसद की गरिमा पर कलंक है।

राहुल गांधी ने शुक्रवार को बसपा सांसद के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। उन्होंने एक्स किया,“नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान।” लोकसभा सदस्य दानिश अली से मिलने की जानकारी देते हुए राहुल गांधी ने कहा,“बसपा सांसद दानिश अली जी से मिलने उनके निवास पर पहुंचा। कल भरी संसद में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली जी का अपमान किया था, उन्हें बेहद अमर्यादित और असंसदीय अपशब्द कहे थे तथा भाजपा के दो पूर्व मंत्री इस पर भद्दे ढंग से हंसते रहे।”

राहुल गांधी ने कहा,“रमेश बिधूड़ी की यह शर्मनाक और ओछी हरकत सदन की गरिमा पर कलंक है। कांग्रेस देश भर के साथ लोकतंत्र के मंदिर में नफरत और घृणा की ऐसी मानसिकता के सख्त खिलाफ है।”

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top