मानहानि केस में बयान दर्ज करवाने कोर्ट में पहुंचे राहुल गांधी

मानहानि केस में बयान दर्ज करवाने कोर्ट में पहुंचे राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने सूरत के मजिस्ट्रेट कोर्ट में याचिका लगाई थी। मानहानि के मामले में बयान दर्ज करवाने के लिये राहुल गांधी सरूत की मजिस्ट्रेट कोर्ट में पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने एक जनसभा में संबोधित करते हुए कहा था कि नरेन्द्र मोदी, नीरव मोदी, ललित मोदी.. तमाम चोरों को सरनेम काॅमन कैसे है। इस पर पूर्णेश यादव ने याचिका लगाई थी।

राहुल के विरूद्ध सूरत पश्चित सीट से विधायक पूर्णेश ने अप्रैल माह 2019 में आईपीसी की धारा 499 एवं 500 के अंतर्गत शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में राहुल गांधी पर आरोप लगाया था कि वर्ष 2019 में एक चुनावी रैली में संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था कि सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों लगा होता है। यह कहकर राहुल गांधी ने पूरे समुदाय को बदनाम किया था।

विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल के विरूद्ध याचिका लगाई थी। सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एएन दवे ने सप्ताह पूर्व राहुल गांधी को आदेश दिया था कि वह फाइनल स्टेटमेंट दर्ज कराने के लिये 24 जून को मौजूद रहे। राहुल गांधी इस मामले में बयान दर्ज करवाने के लिये सूरट की मजिस्ट्रेट कोर्ट में पहुंचे हैं।

epmty
epmty
Top