पेट्रोल-डीजल के दाम बढने के लिए राहुल का मोदी पर हमला

पेट्रोल-डीजल के दाम बढने के लिए राहुल का मोदी पर हमला

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल के दाम रिकार्ड स्तर पर पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन पर आज तीखा हमला किया और कहा कि देश में जो भी गलत रिकार्ड बन रहे हैं उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही जिम्मेदार हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि महंगाई रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है और इसकी वजह पेट्रोल-डीजल के दाम का रिकार्ड स्तर पर पहुंचना है। पेट्रोल डीजल के दाम का रिकार्ड स्तर पर पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है लेकिन देश में जनता को तबाह करने वाले जितने भी गलत रिकार्ड बन रहे हैं उनके लिए सिर्फ एक ही व्यक्ति जिम्मेदार हैं।

पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया "रिकॉर्ड तोड़ महंगाई के लिए पेट्रोल के दाम ज़िम्मेदार हैं। रिकॉर्ड तोड़ पेट्रोल दामों के लिए केंद्र सरकार ज़िम्मेदार है। सारे ग़लत रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एक व्यक्ति ज़िम्मेदार है।"

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम लगभग स्थिर रहने के बावजूद शुक्रवार को डीजल 30 पैसा और पेट्रोल 25 पैसा प्रति लीटर महंगा हो गया।


वार्ता

epmty
epmty
Top