लापरवाही पर मिली सजा-सिपाहियों ने लगानी पडेगी इतने घंटे की दौड

लापरवाही पर मिली सजा-सिपाहियों ने लगानी पडेगी इतने घंटे की दौड

शाहजहांपुर। प्रदेश सरकार के मंत्रियों एवं अधिकारियों की सुरक्षा में लगाए गए सिपाहियों को लापरवाही बरतने पर रोजाना एक घंटा दौड लगाने की सजा दी गई है। सजा पाए सिपाहियों को प्रतिदिन 1 सप्ताह तक राइफल साथ में लेकर मैदान में 1 घंटे तक दौड़ते हुए पसीना बहाना होगा। साथ ही सजा पाए सिपाहियों के खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है।

दरअसल शाहजहांपुर में पिछले दिनों प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद तथा तमाम अधिकारियों के आवासों एवं सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा का सीओ सिटी अखंड प्रताप सिंह ने औचक्क निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान वीआईपी सुरक्षा में लगाएं गये सिपाहियों की लापरवाही सामने आई थी। सुरक्षा में तैनात किए गए 26 पुलिसकर्मी बगैर किसी सूचना के मुख्यालय से बाहर गये हुए मिले तो कुछ अपने कमरों के भीतर आराम फरमा रहे थे। निरीक्षण के दौरान 2 सिपाही ऐसे भी मिले है जो अपनी ड्यूटी को छोड़कर सिनेमा घर में पिक्चर देखने के लिए गये हुए थे।

लापरवाह कांस्टेबलों की सूची बनाकर सीओ सिटी ने पुलिस अधीक्षक एस आनंद को सौंप दी थी। इसके बाद सभी सिपाही सीओ सिटी के सामने पेश हुए। बीते दिन सीओ सिटी द्वारा लापरवाह मिले सिपाहियों को 1 सप्ताह तक हाथ में राइफल लेकर मैदान में 1 घंटे तक दौड़ लगाने की सजा सुनाई गई है।

अब लापरवाह मिले इन सिपाहियों के खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जाएगी। सीओ सिटी ने चेतावनी दी है कि अगर दोबारा से ऐसी लापरवाही मिली तो इस बार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

epmty
epmty
Top