नदियों में शव मिलने से प्रियंका चिंतित-बोली हद है अमानवीयता की

नदियों में शव मिलने से प्रियंका चिंतित-बोली हद है अमानवीयता की

लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश की नदियों में शव बहते हुए मिलने के मामलों को चिंताजनक बताते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में हद से ज्यादा अमानवीयता हो रही है और सरकार मौत के आंकड़ों के साथ बाजीगरी करते हुए अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने की कोशिशों में लगी हुई है।

बृहस्पतिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है बलिया और गाजीपुर की नदियों में लोगों के शव बह रहे हैं। उन्नाव में नदी के किनारे सैकड़ों लोगों को दफना दिया गया है। लखनऊ, गोरखपुर, झांसी और कानपुर आदि शहरों में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर होने वाली मौतों के आंकड़े कई गुना कम करके बताए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में लोगों के साथ हद से ज्यादा अमानवीयता हो रही है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में आकर लोगों की लगातार होती मौतों के बीच प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आंकड़ों की बाजीगरी से अपनी इमेज बनाने में जुटी हुई है। जबकि लोगों को कोरोना संक्रमण की वजह से उत्पन्न हुई पीड़ा पूरी तरह से असहनीय हो चुकी है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में नदियों में मिल रहे हैं मिल रहे लोगों के शवों तथा कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों के मामलों की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में तुरंत कराई जानी चाहिए ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण की निजात दिलाने में समुचित बंदोबस्तों का इंतजाम किया जा सके। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की गंगा, यमुना और अन्य नदियों में शव बहते हुए मिलने का सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है। स्थानीय प्रशासन कोरोना संक्रमण का प्रसार ना हो सके इसके लिए नदियों से शवों को निकलवाकर उन्हें गडढे खुदवाकर किनारे पर दफनवा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top