प्रियंका ने साधा निशाना - PM ने तारीफ भी वहां की जहां हिंसा और चले बम

प्रियंका ने साधा निशाना - PM ने तारीफ भी वहां की जहां हिंसा और चले बम

लखीमपुर खीरी। ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिंसा और उत्पीड़न का शिकार हुई ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी और उनकी प्रस्तावक से मिलने के लिए पीड़िताओं के घर पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के उन पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत की तारीफ की है जहां हिंसा हुई और बम चले।

शनिवार को कांग्रेस नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लगभग 20 मिनट तक पंचायत चुनाव के दौरान हुए पसगंवा कांड की पीड़ित ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी और उनकी प्रस्तावक के साथ तकरीबन 20 मिनट तक बातचीत की। इस दौरान पसगंवा में पुलिस और मीडिया का जमावड़ा लगा रहा। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अपने प्रवास के दौरान दो बातें कही हैं पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोरोना वायरस की दूसरी लहर में बहुत अच्छा काम करने का प्रमाण पत्र दिया और यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में अब विकासवाद है। कांग्रेस नेता ने पूछा कि यह कैसा विकासवाद है? जिस समय देश और प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर थी और लोग जीवन पाने के लिये मौत से संघर्ष कर रहे थे। उस समय चुनावी राजनीति की इच्छापूर्ति के लिये तमाम विरोधों के बावजूद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव करवाए गए। उस समय सरकार की नादानी की वजह से कितनी ज्यादा मौतें हुई थी। यह सभी को पता है। उस समय कैसी व्यवस्था थी इस बात को भी मीडिया और प्रदेशवासी अच्छी तरह से जानते हैं। सरकार ने चुनाव करवाएं। क्योंकि उसे लग रहा था कि परिणाम भाजपा के पक्ष में आएगा। लेकिन जब मतपेटियां खुली तो परिणाम सरकार की इच्छा के अनुरूप नहीं आए। जब जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख चुनाव हुए तो जीत की इच्छा की पूर्ति के लिए चुनाव में हिंसा फैला दी और लोकतंत्र का चीरहरण कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन व पुलिस ने उम्मीदवारों व मतदाताओं का भाजपा कार्यकर्ता की तरह अपहरण किया। अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होते हुए चुनाव लडने के लिये मैदान में उतरी महिला प्रत्याशियों को नामांकन से रोकने के लिये उनके और प्रस्तावकों के खुले आम वस्त्र खींचे गए और कहीं पर बम फोड़े गए। चुनावी जीत की चाह में गोलियां भी चलाई गई। इस दौरान कांगेस की आला नेताओं के अलावा प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top