बोली प्रियंका-पत्रकार सुलभ की मौत की CBI जांच कराए सरकार

बोली प्रियंका-पत्रकार सुलभ की मौत की CBI जांच कराए सरकार

लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रतापगढ़ के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की 13 जून की रात संदिग्ध हालातों में हुई मौत की प्रदेश सरकार से सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि जिस तरह से 13 जून की रात संदिग्ध हालात में मृत मिले पत्रकार सूरज श्रीवास्तव ने 12 जून को एडीजी प्रयागराज जोन को अवैध शराब माफिया से अपनी और परिवार की जान को खतरा बताते हुए पत्र लिखा था। उस तरह से पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत हत्या की तरफ इशारा कर रही है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कई स्थानों से जहरीली शराब से मौत होने की खबरें आई हैं। अलीगढ़ से लेकर प्रतापगढ़ तक जहरीली शराब के सेवन से अभी तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में एक पत्रकार द्वारा खबरें दिखाने को लेकर शराब माफियाओं से खतरा उत्पन्न होने की आशंका बताती है कि प्रदेश में कानून के राज का खत्म हो चुका है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के बलिया और उन्नाव समेत कई अन्य जगहों पर पहले भी पत्रकारों पर हमले होते हुए आए हैं। इसलिए एबीपी न्यूज के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत की जांच सीबीआई से कराया जाना जरूरी है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि प्रदेश भर में अपनी जड़ें जमा चुके शराब माफियाओं एवं प्रशासन के गठजोड़ पर कार्यवाही किया जाना समय की मांग है। कांग्रेस नेता ने मृतक सुलभ श्रीवास्तव की मौत की सीबीआई जांच कराने के अलावा पीडित परिवार और मृतक के आश्रितों को तुरंत आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।

Next Story
epmty
epmty
Top