थाने में SHO द्वारा रेप- बिफरी प्रियंका, शिकायत लेकर कहां जाएं महिलाएं

थाने में SHO द्वारा रेप- बिफरी प्रियंका, शिकायत लेकर कहां जाएं महिलाएं
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। ललितपुर में सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत लेकर थाने पहुंची 13 वर्षीय किशोरी के साथ एसएचओ द्वारा बलात्कार किए जाने की घटना को निंदनीय बताते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि बुलडोजर के शोर में कानून व्यवस्था के असल सुधारों को दबाया जा रहा है। अगर महिलाओं के लिए थाने ही सुरक्षित नहीं होंगे तो वह अपनी शिकायत लेकर कहां जाएगी?

बुधवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने ललितपुर के थाने में एसएचओ द्वारा 13 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिए जाने को निंदनीय घटना बताते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार को कानून व्यवस्था के मामले को लेकर कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने थानों में महिलाओं की तैनाती बढ़ाने, थानों को महिलाओं के लिए सुरक्षित बढ़ाने के लिए कभी गंभीरता के साथ सोचा है?

कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने महिला घोषणापत्र में महिला सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदु रखे थे। लेकिन मौजूदा सरकार में महिलाओं के लिए थाने भी सुरक्षित नहीं रहे हैं। जिसके चलते एसएचओ ने थाने के भीतर ही सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत लेकर आई पीड़िता किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला है।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि ललितपुर में एक 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और फिर शिकायत लेकर थाने जाने पर थानेदार द्वारा बलात्कार की घटना इस बात को दिखाती है कि बुलडोजर के शोर में प्रदेश में कानून व्यवस्था के असल सुधारों को किस प्रकार से दबाया जा रहा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि अगर महिलाओं के लिए थाने ही सुरक्षित नहीं होंगे तो फिर वह अपनी शिकायत लेकर कहां जाएगी?

epmty
epmty
Top