सपा नेता ने छाती ठोककर कहीं यह बड़ी बात-चर्चाओं में आये

सपा नेता ने छाती ठोककर कहीं यह बड़ी बात-चर्चाओं में आये

इलहाबाद। राजनीति में अपना वजूद बनाए रखने तथा स्वयं को सुर्खियों में लाने के लिए नेता लगातार तरह-तरह के प्रपंच रचते रहते हैं। भले ही नेताओं के बयानों से किसी को कोई ठेस पहुंचे, इससे भी इन्हें कोई गुरेज नहीं रहती है। नेताओं की ओर से किए गए दावों में कितनी सच्चाई होती है यह तो जांच के बाद ही पता चलता है, लेकिन सोशल मीडिया पर किए गए एक ट्वीट के माध्यम से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रहे अवनीश कुमार यादव अब खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

दरअसल, इलहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष अवनीश कुमार यादव ने अपने ट्वीटर पर कुछ फोटो ट्वीट किये है। उन्होंने ट्विटर पर की गई ट्वीट में अपनी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा उनके साथ की गई बदसुलूकी को दिखाया है। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि “हमें मालूम है कि कौन पुलिस लाइन में दबे पैर धीरे से भाग खड़ा हुआ था। जब हम सब की गिरफ़्तारी हुई थी जेल जाने का डर साफ चेहरे पर दिख रहा था।

साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि यदि बात मैदान छोड़कर भागने और उसमें डटकर रहने की तो यह आपको साफतौर पर बतादे कि हम और हमारे साथी समाजवादी है और हमारा उसूल है, कि हम जहाँ रहते है डटकर रहते है। अवनीश यादव ने अपनी बात पूरी करते हुए लिखा, कि हमने अन्याय, जुर्म और साम्प्रदायिकता का हमेशा विरोध किया है और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा ''मुझे इस बात का ना ही कभी गुमान था और ना ही अब है। उन्होंने इस सब के बीच अपनी पार्टी और नेताओं की बारे में कहा कि, हम जो भी है वह अपने दम पर है। और हमारी पार्टी के नेता, हमारे विश्वविद्यालय सीनियर, साथी समाजवादी पार्टी के नेताओ और कार्यकर्ताओ का साथ हमेशा हमारे साथ है।

Next Story
epmty
epmty
Top