प्रधान प्रत्याशी चारु को मिल रहा छत्तीस बिरादरी का समर्थन

बुढ़ाना। बुढाना ब्लॉक के गांव बिटावदा से प्रधान प्रत्याशी चारू शिक्षित कर्मठ और ईमानदार इस बार गांव में युवा प्रत्याशी है, जो बुजुर्ग प्रत्याशियों को कड़ी चुनौती देने के लिए ताल ठोक रही हैं। बुजुर्ग प्रत्याशी परंपरागत, जातीय, कुनबाई राजनीति के भरोसे हैं, जबकि युवा प्रत्याशी चारू के पास खुद का घोषणा पत्र है। ऐसे प्रत्याशियों ने बुढ़ाना ब्लॉक के गांव बिटावदा के मकानों की दीवारों पर घोषणा पत्र चस्पा करना शुरू कर दिया है।प्रधानी के चुनाव में शुरू हुई घोषणा पत्र की परंपरा चर्चा का विषय बनी हुई है। जिन्हें पढ़कर वोटर सवाल भी कर रहे हैं और प्रत्याशी उनकी जिज्ञासा को दूर करने में दिलचस्पी दिखा रही हैं। वह घोषणा पत्र के बिदुओं को चुनावी वादे नहीं बल्कि घोषणा पत्र में अंकित कार्यों को करने के लिए संकल्पित और प्रतिबद्ध बताते नहीं थक रही इसमें युवा महिला प्रत्याशी भी पीछे की तारीफ ग्रामवासी कररहे है।
इस तरह के हैं घोषणा पत्र
1) आर्थिक सहायता कोष के आपात काल स्थिति में एक लाख रुपये तक धन उपलब्ध कराना।
2) खारे पानी की समस्या के समाधान को आरओ प्लांट लगवाना।
3) बेरोजगारों के लिए रोजगार की व्यवस्था कराना
4) स्कूल, हॉस्पिटल, खेल मैदान, लाइब्रेरी, मुफ्त में तकनीकि शिक्षा।
5) धार्मिक आयोजन, मेला, कुश्ती, दंगल आयोजन करना।
6) गांव में सफाई, आम नागरिक की सुरक्षा व्यवस्था पर जोर देना।
7) फसलों को बीमारी से बचाने के लिए कीटनाशक की व्यवस्था कराना।
8) घरेलू महिलाओं को कामकाजी करने के लिए प्रेरित करना, उनके लिए संसाधन उपलब्ध कराना।
9) गरीबों के लिए आवास व रोजगार की व्यवस्था कराना
वेद सिंह जयपाल सिंह रविंद्र सिंह पदम सिंह और सतवीर सिंह, सलीम अंसारी, मुनीर अहमद, याकूब अंसारी, वकील, अंकित कटारिया, राम मेहर सिंह, धर्मवीर सिंह, हरफूल सिंह, मेहर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
