कल योगी की बड़ी जनसभा कराने की तैयारी

कल योगी की बड़ी जनसभा कराने की तैयारी

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक बड़ी जनसभा के आयोजन की तैयारियाें को अंतिम रूप दिया है।

भाजपा की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक योगी 31 दिसंबर को रायबरेली के आईटीआई मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली को लेकर भाजपा और प्रशासन ने व्यापक पैमाने पर तैयारी की है।

एक तरफ भाजपा के नेताओं ने भारी भीड़ जुटाने के हर संभव प्रसास किये हैं, वहीं प्रशासन ने भी सूबे के मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा एवं सुचारु यातायात के पुख्ता इंतजाम किये हैं।

रायबरेली सदर सीट से विधायक अदिति सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि लोगो से योगी की रैली में बड़े पैमाने पर उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी क्योंकि योगी के नेतृत्व में काफी विकास हुआ है।

अदिति सिंह ने कहा कि उन्होंने भी अपने कार्यकाल में काफी विकास कार्य कराया है। योगी के आगमन से भाजपा के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि योगी की उत्तर प्रदेश में फिर से सरकार बनने के बाद अयोध्या के राम मंदिर की तरह मथुरा में भी भव्य मंदिर बनाने की लंबित मांग जल्द पूरी हाेगी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गयी है हाल ही में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी का दौरा हुआ था तथा कल ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी एक जनसभा को संबोधित किया था।


वार्ता

epmty
epmty
Top